चैकिंग के दौरान पुलिस से अभद्रता करने वाले गिरफ्तार
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा बुधवार रात सी-21 मॉल के समीप चैकिंग पाइंट लगाकर वाहनों के दस्तावेज चैक किये जा रहे थे और चालको द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने की जांच की जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवको को रोका गया। दोनों ने पुलिस चैकिंग का विरोध किया और अभद्रता शुरू कर दी। दोनों नशे की हालत में थे उन्होने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी शुरू कर दी। टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि युवको द्वारा पुलिस से अभद्रता करने पर उन्हे हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। जहां उनके परिवार का एक अन्य सदस्य भी नशे की हालत में आकर हंगामा करने लगा। मामले में तीनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353 और नशे में वाहन चलाने पर धारा 185 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। टीआई के अनुसार आरोपी राहुल पोरवाल, विष्णु पोरवाल और गोपाल पोरवाल निवासी न्यू इंदिरानगर मॉडल स्कूल के पीछे रहते है। गुरूवार को उन्हे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है।