समुद्र मंथन चौराहा पर रात 3 बजे वृद्धि ने खुद को लगाई आग, घर के सामने कटे मिले लाखों रुपए के नोट, इंदौर में हुई मौत

उज्जैन। रात 3 बजे नानाखेड़ा समुद्र मंथन चौराहा पर एक वृद्ध ने खुद को आग लगा ली। 75 प्रतिशत से अधिक जल चुके वृद्ध को पुलिस ने उपचार के लिए इंदौर रेफर किया जहां उसकी सुबह मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि खंडेलवाल नगर में रहने वाला सुरेश चंद्र रावल 60 वर्ष रात को समुद्र मंथन चौराहा पहुंचा और खुद को आग लगा ली। वृद्ध के जलने की खबर मिलते नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 75 प्रतिशत से अधिक जलने पर हालत गंभीर होना बात कर इंदौर रेफर किया पुलिस इंदौर लेकर पहुंची और उपचार के लिए भर्ती किया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने उसके परिजनों का पता लगाया और आगर रोड खंडेलवाल नगर तक पहुंची तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। वृद्धा ने अपने घर के बाहर और गली मोहल्ले में तीन से चार लाख रुपए कैची से कटकर पूरे मोहल्ले में फैला दिए थे। एक भी नोट पुलिस को सबूत नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया कि कुछ दिन पहले ही सुरेश चंद्र की पत्नी का निधन हुआ है। उसकी कोई संतान नहीं थी। दो भाई हैं जो शहर से बाहर रहते हैं। संभवत पत्नी के निधन के बाद वह डिप्रेशन में था जिसके चलते उसने खुद को आग लगे और नोट काट कर पूरे मोहल्ले में फेंक दिए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है जो इंदौर अस्पताल पहुंच गए हैं।