प्रज्जवल रेवन्ना की आज मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी

नई दिल्ली। जद (एस) के निलंबित सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को गुरुवार देर रात एसआईटी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। रेवन्ना कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामला सामने आने का बाद जर्मनी भाग गया था। गुरुवार देर रात जैसी ही वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचा। एसआईटी ने उसे हिरासत में ले लिया। माना जा रहा है कि आज उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रेवन्ना को बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय लाया गया।

Author: Dainik Awantika