सीएम राइज विद्यालय भवन निर्माण में प्रति-दिन लग रहा 1 लाख लीटर से अधिक पानी
शुजालपुर। शुजालपुर शहरवासी इन दिनों भीषण जल संकट का सामना कर रहे है, एक बाल्टी पानी की उपलब्धता हो जाए उसके लिए परेशान हो रहे है। जिला प्रशासन पानी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जल आभाव ग्रस्त घोषित कर चुका है और अनुविभागीय दंडाधिकारी शुजालपुर ने पानी का उपयोग घरेलू कार्य के अलावा अन्य किसी उपयोग के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, इस संबंध में आदेश जारी हुए 9 दिन बीत चुके है। साथ ही आदेश के पालन में सर्विस सेंटर सहित स्वीमिंग पूल बंद हो चुके है, लेकिन शहर में सीएम राइज विद्यालय का निर्माण कार्य जारी है। विद्यालय भवन काफी भव्य बन रहा है और इस निर्माण कार्य में प्रतिदिन 1 लाख लीटर से अधिक पानी व्यय हो रहा है। निर्माण कार्य एजेंसी का तर्क है कि उन्हे समय सीमा में अपने कार्य को अंजाम देना है, लेकिन जिस तरह की स्थिति वर्तमान में शहर में पानी को लेकर बनी हुई है उसे देखते हुए इतना पानी निर्माण कार्य के स्थान पर नागरिकों की पेयजल व्यवस्था में उपयोग हो तो उचित है, निर्माण कार्य एक माह बार फिर से शुरू हो सकता है। सीएम राइज विद्यालय निर्माण कार्य देख रहे इंजीनियर प्रशांत भार्गव ने बताया कि पानी का उपयोग घरेलू कार्य के अलावा अन्य उपयोग पर प्रतिबंध होने संंबंधी जानकारी आज ही लगी है, सीएम राइज परिसर में जिस बोर खनन से पानी निर्माण कार्य के उपयोग में लिया जा रहा है उस खनन में पानी की कमी हो रही है ऐसे में पानी के उपयोग वाले कार्य को बंद कराया जा रहा है। नगर पालिका शहर में जल संकट गहराने के बाद विभिन्न निजी स्त्रोतों से पेयजल आपूर्ति का प्रयास कर रही है लेकिन गिरते जल स्तर के कारण व्यवस्था नहीं बन पा रही है।
बामनघाट पहुंचकर निरीक्षण किया
शहर में 10 से 12 दिनों के अंतराल से मई माह में लोगों को पानी मिल सका है, इस संकट के चलते व्यवस्था बनाने के लिए जनप्रतिनिधि भी प्रयासरत है। गुरूवार को उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक इंदरसिंह परमार नेवज नदी पर बने बामनघाट पर पहुंचे। बताया जाता है कि बामनघाट के समीप एक नवीन खनन लगाए जाने का निर्णय लिया गया और इस पर गुरूवार को अमल भी शुरू हो गया। साथ ही नगर पालिका ने बामनघाट के समीप एक निजी ट्यूबवेल और कुए को भी अधिग्रहण किया, जहां से पानी सम्पवेल में डाला जा रहा है। नगर पालिका द्वारा फ्रीगंज क्षेत्र में भी बोर खनन कराया गया।