उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिये 2 प्रेक्षक नियुक्त

 

 

-प्रेक्षक हेतु लाइजनिंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

 

उज्जैन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतगणना हेतु संसदीय क्षेत्र-22 उज्जैन के लिये एससीएस गिरिजाशंकर प्रसाद एवं श्रीमती सुनीता कुमारी चौरसिया को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने नियुक्त प्रेक्षक हेतु लाइजनिंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत प्रेक्षक गिरिजाशंकर प्रसाद के लाइजनिंग अधिकारी मप्र जल निगम के उप महाप्रबंधक एलडी नामदेव (9425495776), निज सचिव मप्र गृह निर्माण विभाग के स्टेनोग्राफर कमल चौहान तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के नरेंद्रसिंह राजावत की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह प्रेक्षक श्रीमती सुनीता कुमार चौरसिया के लाइजनिंग अधिकारी सहायक श्रमायुक्त विभाग के श्रम निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह रहेंगे। इनके निज सचिव के लिये महाप्रबंधक दूरसंचार विभाग के बृजमोहन शर्मा और कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिये वेयर हाउस के विकास चौरसिया की ड्यूटी लगाई है।

 

उक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। समस्त अधिकारी-कर्मचारी अपना मोबाइल नम्बर, लैंडलाइन नम्बर एवं निवास का पता नोडल अधिकारी (प्रेक्षक) राजनारायण सोनी सहायक आबकारी आयुक्त एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त अधिकारी-कर्मचारी नोडल अधिकारी श्री सोनी के सतत सम्पर्क में रहेंगे। श्री सोनी का मोबाइल नम्बर 9425712100 है। उक्त ड्यूटी प्रेक्षक के आगमन से प्रस्थान होने तक निरन्तर रहेगी।