थैले में छुपाकर रखी थी देशी शराब की सात पेटी

उज्जैन। देशी शराब की पेटियां थैले में छुपाकर ले जाने की फिराक में खड़े बदमाश की खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाश ने थैला छोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। थैले में सात पेटी शराब की भरी थी। बदमाश के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पंवासा थाना एसएचओ रविन्द्र कटारे ने बताया कि रात में खबर मिली थी कि ब्यावरा फंटा मक्सीरोड पर एक बदमाश थैले में छुपाकर देशी शराब ले जाने की फिराक में खड़ा है। तत्काल बदमाश को पकड़ने के लिये टीम को रवाना किया। बदमाश ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे दबोच लिया गया। उसका थैला बरामद करने पर उसमें देशी शराब की सात पेटी भरी होना सामने आया। बदमाश को थाने लाया गया। उसका नाम सलीम उर्फ मीठिया पिता हबीब खां 32 वर्ष निवासी ताजपुर हाल मुकाम भैरूनाला सामने आया। बरामद शराब 32 हजार की होना पाई गई। मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया। बदमाश का अपराधिक रिकार्ड देखने पर सामने आया कि उसके खिलाफ 17 से अधिक मामले लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, शराब तस्करी, मारपीट के थाना जीवाजीगंज, चिमनगंज, पंवासा, शाजापुर, मक्सी और बीएनपी थाने में दर्ज है। बदमाश को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika