दिल्ली के श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में छोड़ भागा कैब ड्रायवर
उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर दिल्ली से आये परिवार ने उज्जैन से औंकारेश्वर जाने के लिये कैब बुक की ओर रवाना हो गये। औंकारेश्वर से वापस उज्जैन लौटते वक्त कैब ड्रायवर बीच रास्ते में श्रद्धालुओं को छोड़ भाग निकला। बेग भी बीच रास्ते में फेंक दिया। परिवार बमुश्किल उज्जैन पहुंचा और महाकाल थाने पहुचंकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। दिल्ली लौटने से पहले श्रद्धालु परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। दिल्ली के अशोक से पवन गुप्ता अपनी पत्नी प्रियंका, 2 बच्चे नाव्या, भव्य और साल मालती गुप्ता के साथ 29 मई को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे थे। गणगौर दरवाजा क्षेत्र में धर्मशाला में कमरा बुक किया। उसी दिन परिवार ने औंकारेश्वर जाने की योजना बनाई और आॅनलाइन कैब बुक की। 32 सौ रूपये चार्ज आॅनलाइन दिया। शिफ्ट डिजायर नबंर एमपी 09 झेड बी 1042 के साथ चालक संजू पिता दिनेश पहुंचा। परिवार औंकारेश्वर के लिये रवाना हो गया। जहां से रात में वापस उज्जैन लौट रहा था। रास्ते में बलवाला घाट बलराज होटल पर ड्रायवर ने गाड़ी रोक दी और एक साथी को बुलाकर शराब पीने लगा। पवन गुप्ता ने विरोध किया तो ड्रायवर उन्हे छोड़कर भाग निकला। कुछ दूरी पर गाड़ी में रखा सामान भी फेंक दिया। पवन गुप्ता अपना सामान उठाकर ट्रक की मदद से उज्जैन पहुंचे और महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला थाना क्षेत्र का नहीं होना कहकर मदद से इंकार कर दिया। परिवार दिनभर परेशान होता रहा। शुक्रवार को दोबारा थाने पहुंचकर कैब नंबर दिया और कार्रवाई की बात कहीं। पुलिस ने आवेदन देने की बात कहीं। पवन गुप्ता ने लिखित शिकायत की और शाम को दिल्ली के लिये रवाना हो गया। धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अब कई तरह की घटना होना सामने आने लगी है। दर्शन के नाम पर ठगी के मामले आम हो चुके है।