डॉक्टर बोलो खाने में पत्नी ने मिला दिया जहरीला पदार्थ -अस्पताल में चल रहा उपचार, जांच में लगी पुलिस
उज्जैन। कानीपुरा मार्ग से तराना में क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर को गुरूवार रात उसके दोस्त बेसुध हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे था। डॉक्टर के जहरीला पदार्थ खाने की संभावना सामने आने पर पुलिस को सूचना दी गई। शुक्रवार सुबह बयान दर्ज करने पर डॉक्टर ने अपनी पत्नी पर खाने में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चिमनगंज थाना प्रधान आरक्षक अनिल पाल ने बताया कि रात में डॉ. रईस पिता गफ्फूर खान 45 वर्ष के जहरीला पदार्थ खाने की खबर ड्युटी कम्पाउंडर से मिली थी। रात में पुलिस अस्पताल पहुंची थी, लेकिन हालत ठीक नहीं थी। शुक्रवार सुबह बयान दर्ज करने पर डॉ. रईस खान ने बताया कि वह तराना में तीन मंजिला मकान से क्लीनिक संचालित करता है। उसका घर सागर कालोनी ईदगाह के पास है। गुरूवार को घर आया था, देर शाम पत्नी ने खाना खिलाया, उसके बाद उल्टियां होने लगी। कुछ देर बाद अच्छा लगाने पर वह बाइक से तराना जाने के लिये निकला। कानीपुरा में घबराहट होने लगी और उल्टियां शुरू हो गई। दोस्त अब्दुल कादिर और कुणाल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉ. राईस का कहना था कि उसकी पत्नी नरगिस ने उसे खाने में कुछ मिलाकर दिया है। प्रधान आरक्षक पाल ने बताया कि डॉ. रईस खान के बयान दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उसकी हालत में सुधार है। परिजनों से पूछताछ की जाएगी, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी है। तराना के मकान को लेकर विवाद डॉ. रईस खान ने बताया कि उसका तराना में मकान है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपये है। मकान पत्नी के नाम है, लेकिन ससुर फकीर मोहम्मद और साले आरिफ खान और मोहम्मद हुसैन मकान बेचना चाहते है। उनका कहना है कि कीमत अच्छी मिल रही है। उन्होने सौदे की बात भी शुरू कर दी थी। लेकिन उसने दावा प्रस्तुत कर दिया। जिसके बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई है। पत्नी अपने परिवार की बातों में आ गई है।