कायथा में कालीसिंध नदी के पास मिली युवक की लाश
– एक दिन पहले निकला था घर से, भाई ने की पहचान
उज्जैन। जिले के कायथा थाना क्षेत्र में काली सिंध नदी के पास से आज सुबह युवक की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के नाक मुंह से खून निकल रहा था। वही समीप पानी की बोतल पड़ी थी और आधी पेंट उतरी हुई थी। गांव वालों को बुलाने पर मृतक की पहचान भाई ने कर ली। मृतक एक दिन पहले से घर नहीं लौटा था।
कायथा थाना प्रभारी ज्योति दिखित ने बताया कि सुबह 8 बजे के लगभग काली सिंध नदी और बंजाराखेड़ा के बीच रायपुर में सुनसान जगह पर एक युवक की लाश का दी होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। मृतक की बॉडी गर्मी की वजह से झूलती हुई थी। उसके नाक मुंह से खून निकल रहा था। आधी पेंट उतरी हुई थी। समीप पानी की बोतल पड़ी थी। संभवत वह शोच के लिए आया था। शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं था। उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। घटनास्थल और मृतक की स्थिति को देखते हुए आसपास का रहने वाला प्रतीत हो रहा था। पहचान के लिए गांव वालों को बुलाया गया। कुछ देर में ही उसकी पहचान नरेंद्रपाल ने अपने भाई विजयपाल पिता भारत सिंह राजपूत 35 वर्ष निवासी बड़ा बाजार कायथा के रूप में कर ली।
भाई ने बताया कि मजदूरी करता था और दो-तीन दिन में घर लौटता था। शुक्रवार सुबह भी घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिवार को लगा कि मजदूरी पर गया होगा जिसके चलते उसकी तलाश नहीं की गई। भाई ने बताया कि विजयपाल की शादी नहीं हुई थी। थाना प्रभारी दिखित के अनुसार संभवत की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। गर्मी की वजह से उसकी बॉडी झुलसी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए तराना अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण सामने आएगा। मामले में मर्ग कायम किया जा रहा है।