इंदौर पुलिस की हिरासत में आए बदमाश को उज्जैन लाई पुलिस

– साथी और महिला के साथ एकता नगर में दिया था चोरी को अंजाम

उज्जैन। कुछ दिन पहले एकता नगर में हुई चोरी की वारदात में शामिल एक बदमाश को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे उज्जैन पुलिस बीती रात लेकर आई है। बदमाश की महिला साथी और युवक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जा सकता है।

एकता नगर में रहने वाले शोएब मोहम्मद के मकान में चार दिन पहले उसे वक्त चोरी की वारदात हुई थी जब वह अपनी मां के घर मिलकर पूरा गया था उसकी पत्नी इंदौर गई थी घर पर ताला लगा था। बदमाशों ने ताला तोड़कर सवा लाख रुपया नगद और सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। सिमनगंज थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर दो बदमाश और एक महिला दिखाई दिए थे। शुक्रवार को खबर सामने आई थी इंदौर पुलिस की हिरासत में आए एक बदमाश ने उज्जैन आगर रोड पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उज्जैन पुलिस ने इंदौर पहुंचकर बदमाश को अपनी हिरासत में लिया और चिमनगंज थाने ले आई। जिससे पूछताछ की जा रही है और उसके साथी के साथ महिला का सुराग तलाश जा रहा है। चोरी के रुपए और आभूषण भी बरामद करने की कोशिश शुरू कर दी गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।