जोकोविच को सार्वजनिक खतरा बताकर हिरासत में लिया वीजा भी किया रद्द

ब्रह्मास्त्र मेलबर्न। विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को आॅस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिया गया है। जोकोविच के वकील ने यह जानकारी दी। अब रविवार को आॅस्ट्रेलिया की एक कोर्ट में उनकी सुनवाई होगी। आॅस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें सार्वजनिक खतरा बताया है। अब कोर्ट तय करेगा कि जोकोविच आॅस्ट्रेलिया में बिना वैक्सीनेशन के रह सकते हैं या नहीं। इससे पहले, आॅस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक ने नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था।

Author: Dainik Awantika