हिरासत में आया एक आरोपी 2 दिन की रिमांड पर स्कूटी पर सवार होकर महिला के साथ आये थे चोरी करने 2 बदमाश
उज्जैन। एकतानगर में हुई चोरी को अंजाम देने के लिये महिला और 2 बदमाश स्कूटी पर सवार होकर इंदौर से उज्जैन आये थे। चिमनगंज पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। महिला और दूसरे बदमाश को इंदौर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के एकतानगर में 26 मई की रात कटलरी का काम करने वाले शोएब पिता मोहम्मद शगीर के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 1.15 लाख नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर एकतानगर में वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें स्कूटी पर सवार एक महिला और 2 संदिग्ध बदमाश दिखाई दिये। जिनकी तलाश शुरू की गई। शुक्रवार रात इंदौर के क्षिप्रा स्थित सरसपुर के रहने वाले दिनेश पिता देवीसिंह मालवीय को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर सोने का हार और कान के टॉप्स बरामद किये। फुटेज में उसके साथ स्कूटी पर सवार दिखाई दी महिला और साथी के संबंध में पूछताछ करने पर सामने आया कि पता चला कि महिला रुबीना पति अजहर और इमरान उर्फ अकरम निवासी भूरी घाटी आईडिया मल्टी कनासिया के रहने वाले है। दोनों को भवंरकुआ पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। महिला को जेल भेजा जा चुका है, इमरान इंदौर पुलिस की रिमांड पर है। मामले में एएसआई दिनेश सरोठिया ने बताया कि हिरासत में आये बदमाश को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। उसके साथियों की गिरफ्तारी और स्कूटी को बरामद करने के लिये एक टीम इंदौर जाएगी।