गेटवे के माध्यम से किया गया था 4.29 लाख का ट्रांजेक्शन
उज्जैन। बैंक केवायसी एक्सपाइरी का मैसेज भेजकर तीन बार में खाते से निकाले गये 4 लाख 29 हजार में से 3 लाख 60 हजार रुपये वापस सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री को मिल गये है। राज्य सायबर सेल की टीम ने 4 दिनों में राशि वापस करने की कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त हुई कार्यपालन यंत्री शोभा खन्ना के खाते से 10 जनवरी को आनलाइन ठगी करते हुए शातिर बदमाश ने 4.29 लाख रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन कर लिया था। राज्य सायबर सेल शिकायत पहुंचने के बाद निरीक्षक सीमा यादव ने एएसआई हरेन्द्रपाल सिंह राठौर और प्रधान आरक्षक कमलाकर उपाध्याय के साथ मामले की जांच शुरु की। जानकारी सामने आई कि आनलाइन पेमेंट साइड गेटवे के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया गया।