ई रिक्शा और ऑटो पर प्रतिबंध से ट्रैफिक तो सुधरा पर कुछ परेशानी भी

 

इंदौर। राजबाड़ा चौक पर ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा के प्रवेश पर 7 दिनों के लिए प्रतिबंध लगने के बाद ट्रैफिक में काफी सुधार आया है। जहां अन्य वाहन चालकों को इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती थी वहीं अब इस क्षेत्र में ट्रैफिक बेरोकटोक चल रहा है। सिटी बसों की आवाजाही भी आसान हो गई है। जिससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है। इस क्षेत्र में खरीददारी करने आने वालों को भी काफी राहत मिल रही है। फ्रूट मार्केट, आड़ा बाजार, यशवंत रोड कृष्णापुरा क्षेत्र में भी ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का प्रवेश बंद किए जाने से दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। एक तरफ यह स्थिति है तो दूसरी ओर खरीददारी करने वाले लोगों के लिए यह परेशानी का सबब भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग जो खरीदारी करते हैं, सामान के साथ उन्हें राजवाड़ा क्षेत्र से बाहर जाना पड़ेगा। वहां तक उन्हें अपना सामान उठाकर ही ले जाना पड़ेगा। सभी लोग पैसे वाले नहीं हैं, जो मध्यमवर्गीय हैं ,वह 10 रुपए में पहले राजवाड़ा तक पहुंच जाया करते थे ,अब उन्हें राजवाड़ा क्षेत्र से बाहर ही उतरना होगा और वहां से पैदल आना और जाना होगा।