संकुल केंद्र उमावि बिछड़ौद में समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन
बिछड़ौद। जिले के प्रत्येक संकुल केंद्र में प्रशिक्षण के आयोजन की श्रृंखला में दिनांक 1 जून 2024 को को उमावि बिछड़ौद में भी संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिवसीय समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य डॉ. ईश्वर शर्मा द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संकुल प्राचार्य डॉ ईश्वर शर्मा ने भवन रखरखाव, अभिलेख संधारण, विद्यार्थी प्रोफाइल निर्माण,पौधारोपण, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, अकाउंट अपडेशन, डेली डायरी एवं टीएलएम के माध्यम से प्रभावी शिक्षण, व्हाट्सएप ग्रुप पर अकादमिक गतिविधियों की सक्रियता, विद्यालय परिवेश की सुंदरता सहित अन्य बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री संतोष सोलंकी द्वारा की गई। अकादमिक गतिविधियों के समयबद्ध एवं सुचारु क्रियान्वयन के संबंध में विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्री जगदीश चंद्र चौहान द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। जन शिक्षक श्री राजकुमार दुबे द्वारा मैपिंग बुक, रिसीविंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन, आरएसके स्टूडेंट रजिस्टर संधारण, एमडीएम डेली रिपोर्टिंग,नि:शुल्क साइकिल वितरण एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । अंत में फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाई स्कूल झीतरखेड़ी की प्राचार्य श्रीमती साधना यादवसहित संकुल केंद्र के 125 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।