ट्रेन के इंतजार में खड़े युवक के पास मिली अंगे्रजी शराब
उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान एक युवक के बेग से अंग्रेजी शराब बरामद होना सामने आया है। युवक को टीम ने हिरासत में लिया और जीआरपी के सुपुर्द किया। जहां शराब अवैध होना पाई जाने पर युवक खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरपीएफ उपनिरीक्षक यशपालसिंह ने बताया कि शनिवार रात टीम द्वारा प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। संदिग्ध लोगों के साथ सामान की तलाशी ली जा रही थी। प्लेटफार्म नबंर 4 पर चैकिंग के दौरान बेग लेकर खड़े युवक पर संदेह हुआ तो उससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम महेश पिता लालूराम निवासी बाडमेर होना बताया। उसका कहना कि वह कोटा से आया और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा है। आरपीएफ टीम ने उसके बेग की तलाशी ली। जिसमें अंग्रेजी की बोतले भरी होना सामने आई। बेग से 24 बोतल शराब मिलने पर उससे शराब के संबंध में पूछताछ की गई। उसने बताया कि राजस्थान से अहमदाबाद शराब बेचने जा रहा था। उपनिरीक्षक यशपालसिंह ने बताया कि मामला जीआरपी थाना पुलिस के अधीन होने पर उन्हे सूचना दी गई। जीआरपी के जवान प्लेटफार्म नबंर 4 पर पहुंचे और शराब जप्त कर युवक को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। शराब की कीमत हजारों में होना सामने आई।