नशीला पदार्थ सुंघाकर वृद्धा के टॉप्स ले भागे बदमाश -परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत
उज्जैन। लहसून-प्याज मंडी जा रही वृद्धा को 2 बदमाशों ने रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके कान के टॉप्स निकाल लिये और भाग निकले। कुछ देर बाद वृद्धा को होश आया तो परिजनों को घटना बताई। परिजन थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।
अंकपात मार्ग पर रहने वाले अरुण चंद्रवंशी ने बताया कि उनकी मामी की वृद्ध माता कलाबाई निवासी गांधीनगर विधवा है। वह लहसून-प्याज मंडी में प्रतिदिन काम के लिये जाती है। शनिवार को भी घर से मंडी जाने के लिये निकली थी। उसी समय रास्ते में 2 युवको मिले और बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। कलाबाई बेसुध हो गई। कुछ देर बाद होश आया तो कान के 10 ग्राम वजनी सोने के टॉप्स गायब थे। उन्होने घटनाक्रम से उन्हे अवगत कराया। वह शिकायत दर्ज कराने चिमनगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। काफी देर तक थाने पर गुहार लगाते रहे। बाद में शिकायती आवेदन देने के लिये कहा। उसमें भी देर से आने की बात कहने लगे। पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने पर उन्होने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नबंर पर दर्ज कराई है। जहां शिकायत दर्ज कर उन्हे शिकायत नबंर 27393631 दिया गया है।