एसपी ने दूसरे दिन भी की अपराधों की समीक्षा

उज्जैन। एसपी प्रदीप शर्मा लगातार अपराधों की समीक्षा की लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों की वेतनवृद्धि रोकने और अर्थदंड से दंडित कर रहे है। रविवार को एसपी ने नागदा, जीवाजीगंज और कोतवाली थाना अनुविभागीय अधिकारियों के साथ थाना प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान गुम बालक-बालिका, सीएम हेल्पलाइन शिकायत, अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध वसूली सहित सभी अपराधों का गंभीरता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। एसपी ने पूर्व में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों की  वेतन वृद्धि रोकने के साथ अर्थदंड से दंडित करने की बात भी कहीं। वहीं निर्देशों का पालन करने वाले अधिकारियों को नगद राशि से पुरस्कृत करने की बात कहीं। समीक्षा के दौरान बिरलाग्राम थाना प्रभारी दीनबंधु सिंह तोमर की वेतन वृद्धि रोकी गई। वहीं नागदा थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया पर 10 हजार का अर्थदंड लगाया। कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी पर निर्देशों का पालन नहीं करने पर 1 हजार का अर्थदंड और भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल को  500 रूपये अर्थदंड से दंडित किया है। शनिवार को भी एसपी ने ग्रामीण थाना प्रभारियों और अनुविभागीय अधिकारियों के साथ अपराधों को लेकर समीक्षा की थी।

Author: Dainik Awantika