इंदौर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जन जागरण अभियान, लोगों को नशा न करने के लिए दिलाई शपथ

 

 

इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता द्वारा इंदौर शहर में नशे के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर अंकुश तथा समाज में जागरूकता लाने हेतु नशे के विरुद्ध रैलियां, नुक्कड़ सभाएँ तथा मोहल्ला मीटिंग करवाई जा रही है। संपूर्ण शहर में नशा बेचने वाले ड्रग पेडलर पर भी अंकुश लगाने हेतु जगह-जगह पर दविश दी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों का जाल जन सहयोग से बढाये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

 

पुलिस उपायुक्त जोन -2 अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय श्रीकृष्ण लालचंदानी की उपस्थिति में थाना प्रभारी सी.बी.सिंह एवं समस्त थाना स्टाफ द्वारा विजय नगर रहवासी क्षेत्र में नशे के विरुद्ध एक रैली निकाली गई। जिसमें जगह-जगह पर मोहल्ला मीटिंगें भी ली गई ।
विजयनगर चौराहे पर आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में तकरीबन 1000 लोगों को नशा न करने वह अन्य लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में एक शपथ दिलाई गई।