किराए की कार से की वारदात, किराए के मकान में छुपाया चोरी का माल
बड़नगर में हुई किराना दुकान चोरी का खुलासा
उज्जैन। बड़नगर में 29 में की रात किराना दुकान में हुई चोरी का सोमवार दोपहर पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी में नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिक किराना दुकान का कर्मचारी होना सामने आया है उसने ही साजिश रच कर साथियों के साथ किराए से कार ली थी और चोरी किया सामान किराए के मकान में छुपाया था।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि बड़नगर के खौफ दरवाजा पर पल्लव अग्रवाल द्वारा किराना दुकान संचालित की जाती है। 29 में की रात बदमाशों ने दुकान के समीप निर्माणाधीन मकान की छत पर चलकर किराना दुकान के टावर का दरवाजा तोड़ दिया था और लाखों रुपए कीमत का किराना सामान के साथ हजारों की नगदी चुराकर भाग निकले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीसीटीवी कैमरे में कार दिखाई थी। जिसे ट्रेस करने पर इंदौर से किराए पर लेना सामने आया। इसी आधार पर पुलिस ने दुकान के आसपास रहने वाले एक नाबालिक और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। नाबालिक किराना दुकान पर काम करता था उसने अपने साथियों अक्षय प्रजापत और कृतिक शर्मा के साथ चोरी को अंजाम दिया था। तीनों की निशानदेही पर चोरी किया किराना सामान किराए के मकान में छुपा कर रखा गया था जिसे बरामद कर लिया गया है। कार सहित 13 लाख की चोरी का खुलासा हुआ है।