इंदौर की महू उप जेल से कैदी भागा, सीसीटीवी खंगाले जा रहे, मुख्य प्रहरी सहित दो सस्पेंड
दैनिक अवन्तिका इंदौर/महू
इंदौर की महू उप जेल से विचाराधीन कैदी के 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर भागने के मामले में जांच जारी है। इंदौर से जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि मुख्य प्रहरी मोहनसिंह बारिया और जेल प्रहरी लखन निंगवाल को जेल डीजी के आदेश पर सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में जेलर और अन्य कैदियों के भी बयान लिए जाएंगे।
सोनकर लगातार दूसरे दिन सोमवार को महू जेल पहुंची। उन्होंने स्टाफ से पूछताछ की। साथ ही सभी जगह के सीसीटीवी कैमरे फिर से खंगाले ताकि कैदी के भागने की जांच शुरू की जा सके। इससे पहले, रविवार रात 10.25 बजे महू के सहायक जेल अधीक्षक मनोज कुमार चौरसिया की शिकायत पर महू पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसमें फरार हुए कैदी और एक अन्य मददगार कैदी पर केस किया है। फरार कैदी की तलाश जारी है जिसका नाम भेरुसिंह निवासी केसरबर्दी है। वह रेप के केस में जेल में विचाराधीन कैदी था।