नौतपा खत्म होते ही भीगा इंदौर
दैनिक अवन्तिका इंदौर
नौतपा खत्म होते ही इंदौर भीग गया। बायपास से लेकर द्वारकापुरी तक शहर के कई इलाकों में दोपहर 2 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कहीं-कहीं बादल छाए रहे। तेज हवाएं पूरे शहर में चलती रही। इस वजह से पारे में तेजी से गिरावट आई। इंदौर में तीन दिनों से दिन का तापमान 40 डिग्री पर है। इस दौरान पहले की तुलना में गर्मी का असर कम है। पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में हल्की गिरावट आई है। रात को भी अब गर्मी से निजात मिलने लगी है।