परे मंडल कार्यालय में ब्रह्मकुमारी संस्था का सेमिनार संपन्न
उज्जैन। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल कार्यालय में ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं स्वास्थ्य विषय पर प्रेरक उद्बोधन एवं मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम में मंडल प्रबंधक सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया।
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में व्यक्ति अपनी एवं अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के क्रम में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देता है एवं मानसिक तनाव का शिकार हो जाता है। आज लगभग हर व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रस्त है। इन्हीं समस्याओं से निवारण के लिए ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में प्रेरक वक्ता, हेल्थ ट्रेनर एवं डॉक्टर श्री दिलीप नलगे द्वारा स्ट्रेल मैनेजमेंट एवं स्वास्थ्य विषय पर प्रेरक उद्बोधन एवं मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद, ब्रह्मकुमारी संस्था की बी.के. सविता दीदी एवं संस्था के अन्य सदस्यगण सहित मंडल कार्यालय के सभी शाखाधिकारी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।