तीसरी लहर : 221 संक्रमितों के साथ पॉजिटिव दर 10.17 प्रतिशत
उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर अब कम्युनिटी स्प्रेड के रूप में सामने आ रही है। देर रात 221 का आंकड़ा सामने आते ही पॉजिटिव दर 10.17 प्रतिशत पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे चिंता का विषय बताया है। 8 दिसंबर को कोरोना की तीसरी लहर का पहला संक्रमित मिलने के बाद वर्ष 2022 के 16 दिनों में आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रविवार रात 221 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें 9 माह के मासूम के साथ युवा और बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है उसे कम्युनिटी स्प्रेड बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 2171 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें शहर के 214 लोग पॉजिटिव आए हैं। बडऩगर, नागदा, घटिया में दो-दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं एक तराना का संक्रमित हुआ है। नव वर्ष में पहली बार पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंची है। आगामी दिनों में लोगों को अधिक सावधानी रखने की जरूरत है।