इंदौर नोटा में नंबर वन , शंकर लालवानी भी तोड़ेंगे सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड
इंदौर। लगता है इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन बने रहने की आदत हो गई है। इसी कार्यक्रम में आज लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान इंदौर में भारी संख्या में नोटा के वोट डाले गए हैं। सुबह 11:00 बजे तक नोटा 60,000 के पार हो चुका था। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। ध्यान रहे कि बिहार के गोपालगंज में सबसे अधिक नोटा 51660 मतों का पड़ा था। अब यह रिकॉर्ड भी टूट गया। गौरतलब है कि पूरे देश में एकमात्र इंदौर ही ऐसी लोकसभा सीट है , जहां से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अचानक नाम वापस ले लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। फिलहाल इंदौर में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं है। इस मामले में कांग्रेस ने इंदौर में नोटा पर वोट करने का अभियान चलाया था। हालांकि जीतेंगे तो निवृत्तमान भाजपा सांसद शंकर लालवानी ही, जो 8 लाख से अधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बना सकते हैं। यह रिकॉर्ड भी अपने आप में नंबर वन होगा।