जंगली सूअर के हमले से वृद्ध घायल

शाजापुर। खेत पर काम कर रहे वृद्ध को जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उपड़ी निवासी पीरूलाल पिता नारायणसिंह सोमवार को खेत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक से उन पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। पीरूलाल के पैर में चोंट आने पर उन्हे उपचार हेतु शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया।

Author: Dainik Awantika