बाइक सवारों पर अज्ञात युवको ने किया पथराव

उज्जैन। मक्सीरोड विधायकनगर का रहने वाला पप्पू पिता मोतीलाल चौहान 26 वर्ष मंगलवार सुबह बाइक से दो साथी करण और विजय के साथ विक्रमनगर रेलवे स्टेशन पानी की टंकी के पास से गुजर रहा था, उसी दौरान तीन अज्ञात युवको ने उन पर पथराव कर दिया। पत्थर लगने पर पप्पू ने बाइक रोकी तो तीनों युवको ने बेल्ट से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। चोंट लगने पर पप्पू साथियों के साथ नागझिरी थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पथराव और मारपीट करने वालों को नहीं पहचानता है। उसका और साथियों का किसी से कोई विवाद भी नहीं है। पुलिस ने मामले में धारा 341, 323, 294, 506 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika