पेट्रोल पंप लूटने की फिराक में थे पारदी गिरोह के बदमाश -अप्रैल में कर चुके थे 2 चोरी की वारदात, 3 रिमांड पर
उज्जैन। पारदी गिरोह के पांच बदमाश सोमवार-मंगलवार रात चाकू-सरिये लेकर पेट्रोल पंप लूटने की फिराक में निकले थे। खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरोह में शामिल 3 बदमाशों की पुलिस को एक माह से चोरी में तलाश थी, जिनके फुटेज सामने आये थे।
चिमनगंज थाना एसआई सुरेन्द्र मंडलोई ने बताया कि रात 12.30 बजे पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे कुछ बदमाशों के पास हथियार होने और किसी बड़ी वारदात के फिराक में होने की खबर मिलते ही थाने पर मौजूद बल के साथ धरपकड़ के लिये पहुंचे। ब्रिज के नीचे छुपे पांच बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। जिनके पास से चाकू-सरिये जप्त किये गये। बदमाश पारदी गिरोह के थे, थाने लाने पर उनके नाम चंदूल पारदी, राजपाल पारदी, अमन पारदी, विराज पारदी और सावन पारदी सामने आये। पांचों पंवासा थाना क्षेत्र के पारदी डेरे के रहने वाले थे। जिनके खिलाफ धारा 399, 402, 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। तीन बदमाशों की एक माह से थी तलाश एसआई मंडलोई ने बताया कि पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते गिरफ्त में आये बदमाशों में शामिल 3 तीन बदमाशों राजपाल, सावन और विराज की पुलिस को अप्रैल माह से तलाश थी। तीनों तिरूपति सॉलिटर में 1 अप्रैल को एकता द्रोणावत के मकान में चोरी का अंजमा दिया था। वहीं 23 अप्रैल को मुकेश पाटीदार के मकान का ताला तोड़कर सोने के आभूषण, एलईडी और 60 हजार नगद चोरी किये थे। दोनों वारदातों के बाद तीनों के फुटेज सामने आये थे। मंगलवार दोपहर पांचों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चंदूल और अमन पारदी को जेल भेज, तीनों को चोरी का माल बरामद करने के लिये 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है।