इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े का शुभारंभ फेडरेशन के आह्वान पर समस्त रिजन सोशल ग्रुप एवं समस्त सोशल ग्रुप ने आज विश्व पर्यावरण दिवस में पोंधे लगाकर संकल्प लिया फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
*फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कल्पना विनायका ने परिवार सहित एवं समस्त सोशल ग्रुप दंपति सदस्यों ने अपने अपने नगर में पौधे रोपें गये सम्माननीय फ़ेडरेशन, समस्त सोशल ग्रुप सदस्यों आप का यह कार्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आपका यह कदम युक्ती युक्त है। फेडरेशन राष्ट्रीय पदाधिकारियों शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा प्रदीप कासलीवाल जी विपुल बाझल सहित समस्त सोशल ग्रुप दंपति सदस्यों को साधुवाद।
सभी ग्रुप अध्यक्ष से निवेदन है कि आज के दिवस दंपति सदस्य सहित कम से कम एक पोधा अवश्य रोपें।