उत्तराखंड में फंसा 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल, 9 ट्रैकर्स की मौत
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां ट्रैकिंग के लिए गई 22 सदस्यीय मौसम खराब होने से फंस गए, जिन में से 9 ट्रैकर्स की ठंड लगने से मौत हो गई और 7 की तबीयत बिगड़ गई है। सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे छह ट्रैकर्स को नटीण हेलीपैड पर लाया गया। सभी सुरक्षित है। इनमें से एक महिला ट्रैकर को थोड़ी घबराहट की परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाए गए हैं। मौसम खराब होने के कारण ट्रैकर्स रास्ता भटक गए थे। जिले की ट्रैकिंग एजेंसियों के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना मिली।
जिससे विभाग ने रेस्क्यू के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। 29 मई को एक 22 सदस्यीय दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दो जून को यह दल सहस्त्रताल के कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा।