खेत पर बने कमरे में खेल रहे थे जुआ

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रूपाहेड़ा रोड पर गणपत सिंह का खेत है। जहां कमरे में ताश पत्ती से जुआ खेला जा रहा था। मामले की जानकारी लगने पर एस आई बबलेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे की घेराबंदी घर दबिश दी। अंदर से गणपत सिंह सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके से 11 हजार 600 रुपए भी ताश पत्ती के साथ बरामद किए गए। हिरासत में आए सभी लोग आसपास के रहने वाले थे जिन्हें थाने लाया गया जहां जुआ एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कुछ दिन पहले तराना पुलिस ने ग्राम माली खेड़ी से तीन बदमाशों को जुआ खेलते हुए पकड़ा था। जिनके पास से 17 हजार से अधिक की राशि बरामद की गई थी।

Author: Dainik Awantika