इंदौर में मंत्री और विधायक के क्षेत्र में नोटा को मिले सबसे ज्यादा वोट
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में 14.04 प्रतिशत नोटा को मत
इंदौर। इंदौर लोकसभा क्षेत्र के लिए हुई मतगणना में जहां भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 11 लाख 75 हजार 102 मतों से विजय प्राप्त की है। उनकी जीत की रिकार्ड की चर्चा के साथ नोटा में गए दो लाख से अधिक मतों की चर्चा भी देशभर में हो रही है। विधायक महेंद्र हार्डिया की विधानसभा इंदौर पांच में 21.94 प्रतिशत और इंदौर-एक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में 14.04 प्रतिशत नोटा को मत गए। जबकि देपालपुर और सांवेर में सबसे कम नोटा में मतदान हुआ।
भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिनिधि बसपा के संजय सोलंकी को 51659 मत प्राप्त हुए। पहली बार बसपा को इंदौर में इतने मत प्राप्त हुए है और वह दूसरे नंबर पर रहे। बसपा को सबसे अधिक 10047 मत सांवेर विधानसभा में मिले हैं।
नोटा ने भी पहली बार रिकार्ड दो लाख 86 हजार 674 मत गए। सर्वाधिक नोटा विधानसभा क्षेत्र इंदौर-पांच में 53133 और इंदौर-1 में 31835 मत गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की विधानसभा क्षेत्र राऊ में 28626 नोटा में मत गए।
इंदौर-दो विधानसभा में 21330, इंदौर-तीन विधानसभा में 23618, इंदौर चार विधानसभा में 28626, सांवेर में 19086 और देपालपुर में 17771 मत नोटा में गए।
डाक मतपत्र में भी 319 नोटा
इंदौर में मतदान की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा बुजुर्गों और दिव्यांगों ने भी डाक मतपत्र से मतदान किया था। 4416 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया था। इसमें भाजपा को 3006 मत प्राप्त हुए और बसपा को 171 मत गए। नोटा में भी 319 मत गए है।
13.99 प्रतिशत नोटा में मत
इंदौर जिले में 15 लाख 62 हजार 727 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें से 78.50 प्रतिशत मत भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को मिले, जबकि नोटा को 13.99 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। बसपा को भी लोकसभा चुनाव में 3.30 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। अखिल भारतीय परिवार पार्टी के पवन कुमार को भी 15 हजार 210 मत प्राप्त हुए हैं।
बारहवें राउंड में 119 का अंतर
विधानसभा क्षेत्र एक के बारहवें राउंड में नोटा और भाजपा के मतों के बीच अंतर 199 का रहा। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी लालवानी को 4924 मत मिले, तो वही नोटा में 4805 मत गए। इस विधानसभा के बूथ 268 में कुल 619 मतदान हुआ था।
इसमें से नोटा में 327 और लालवानी को 140 मत मिले। बूथ 269 पर नोटा 309 और भाजपा को 153, बूथ 270 पर नोटा को 309 और भाजपा को 50 मत मिले। यही हाल बूथ 117 से 121 पर रहा यहां नोटा को सर्वाधिक मत मिले।