सरकार बन भी गई तो ज्यादा दिन टिकेगी नहीं – संजय राउत

मोदी के फिर से सरकार बनाने को लेकर संजय राउत ने किया कटाक्ष

ब्रह्मास्त्र मुंबई

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद भाजपा नीत एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। एनडीए की तरफ से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। संजय राउत ने कहा, मैं यह बार-बार कह रहा हूं। मोदी जी की सरकार नहीं बनेंगी। अगर उनकी सरकार बनीं तो वह नहीं टिकेगी।
उन्होंने आगे कहा, आपको ऐसा नहीं लगता कि कांग्रेस के वोट बढ़ने में शिवसेना (यूबीटी) की अहम भूमिका रही है? अगर ऐसा होता कि शिवसेना (यूबीटी) और उद्धव ठाकरे पूरे महाराष्ट्र में नहीं गए होते? महाविकास अघाड़ी मजबूती से काम करेगी और हमारे मन में कोई अहंकार नहीं है।”

Author: Dainik Awantika