चाकू की नोंक पर लूटा था 32 हजार से भरा बेग

उज्जैन। समूह लोन का कलेक्शन कर लौट रहे निजी कम्पनी के 2 कर्मचारियों के साथ चाकू की नोंक पर रुपयों से भरा बेग लूटने वाले तीन बदमाशों को 42 दिन बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों का एक साथी चैन्नई भाग गया है। आज तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। नागदा से संचालित होने वाली स्पंदना माइक्रो फायनेंस कम्पनी ग्रामीण क्षेत्रों में समूह लोन देने का काम करती है। 42 दिन पहले कम्पनी के कर्मचारी राहुल पिता बालाराम धाकड़ और योगेश पिता फतेसिंह कुशवाहा कलेक्शन राशि एकत्रित करने के बाद बाइक पर सवार होकर नागदा लौट रहे थे। उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम नागझिरी और बागला के बीच झाडिय़ों से निकलकर पैदल आये चार नकाबपोश बदमाशों ने चाकू-डंडे के बल पर दोनों कर्मचारियों को रोक उनसे 32 हजार 500 रुपयों से भरा बेग लूट लिया था। वारदात के बाद चारों बदमाश पैदल कच्चे रास्ते पर भाग निकले थे। उन्हेल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की थी। मंगलवार को तीन बदमाशों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिल गई। तीनों वारदात स्थल के समीप गांव बागला के रहने वाले शकील पिता निशार खां 19 वर्ष, फारुख पिता बद्दू खां 24 वर्ष और इमरान उर्फ बंटी पिता भादर खां 32 वर्ष है। वारदात में चौथा साथी तैय्यब अली पिता राजू खां है। जो ड्रायवरी करता है। वारदात के बाद वह गांव से बाहर चला गया था। वर्तमान में उसके चैन्नई में होने की जानकारी सामने आई है। तीनों को आज उन्हेल पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों का अपराधिक रिकार्ड होना सामने नहीं आया है।