बड़नगर में सोयाबीन बोवनी का हुआ श्रीगणेश
बड़नगर। सोमवार रात्रि को तहसील में तेज हवा और आंधी के साथ करीब 1 घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद मंगलवार सुबह बराप आते ही तहसील के ग्राम जाफला रोड स्थित एक किसान ने धरती माता का पूजन कर शुभ मुहूर्त अपनी 25 बीघा जमीन में बोवनी प्रारम्भ की। किसान के पास कुल 80 बीघा जमीन है और वह प्रतिवर्ष प्री मानसून की बारिश होते ही अपने खेत में बोवनी कर देता है। हांलाकि कृषि अधिकारियों की किसानों को सलाह है कि अभी प्री मानसून के बारिश भी नहीं हुई है। किसान सोयाबीन बोवनी में जल्दबाजी नहीं करे। कम से कम चार इंच बारिश हो जाने दे।
तहसील में खरीफ फसल का कुल रकबा 1 लाख 09 हजार हेक्टेयर जमीन का है, जिसमे से किसान करीब 96 हजार हेक्टेयर जमीन में सोयाबीन की बोवनी करते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तहसील में सोमवार रात्रि को 19 एमएम बारिश हुई। बड़नगर जाफला मार्ग स्थित कृषक मदन वर्फा ने बताया कि मंगलवार सुबह खेत में बराप आते ही टैक्टर, सीडील, जमीन आदि पर कुमकुम लगाकर पूजा-अर्चन किया और फिर बोवनी प्रारम्भ की। 25 बीघा जमीन में ब्लैक बोर्ड वैरायटी की सोयाबीन की बोवनी की है। हम करीब 15-20 वर्षों से अगाती बोवनी ही करते आ रहे है और 1-2 इंच बारिश होते ही खेतों में सोयाबीन बोवनी कर देते है। इस वर्ष खेत पूरा तैयार नहीं होने के कारण 25 बीघा में ही बोवनी की नहीं तो 80 बीघा जमीन में ही बोवनी कर देते