पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता, आॅल इंडिया रैंक 80 हासिल कर प्रदेश में पाया पहला स्थान
शाजापुर। शहर के अलमान अहमद कुरैशी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्री-मेडिकल टेस्ट नीट में शानदार सफलता प्राप्त की है। उन्होंने आॅल इंडिया रैंक 80 हासिल कर मध्यप्रदेश में पहला स्थान पाकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अलमान की इस उपलब्धि पर उनके परिजन और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। खालिद अहमद कुरैशी के पुत्र अलमान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंदौर के स्थानीय स्कूल से प्राप्त की। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे अलमान ने शिक्षा में उच्चतम मापदण्ड स्थापित करने का संकल्प लिया था। उन्होने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 96.2: अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय दिया था, उनकी इस सफलता ने उनके भविष्य के सपनों को और मजबूत किया। अलमान का सपना है कि वे देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में दाखिला लेकर एक उच्च कोटि के डॉक्टर बनें। उनका मानना है कि एक डॉक्टर का असली कर्तव्य समाज की सेवा करना है। वे चाहते हैं कि डॉक्टर बनने के बाद वे गरीब और वंचित मरीजों का नि:शुल्क उपचार कर सकें, जिससे समाज में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हर व्यक्ति तक हो सके। अलमान की इस सफलता के पीछे उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके पिता खालिद अहमद कुरैशी और परिजन डॉक्टर नौशाद अहमद कुरैशी, सज्जाद अहमद कुरैशी और वाहिद अहमद कुरैशी ने उन्हे निरंतर प्रोत्साहित किया और हर संभव सहायता प्रदान की। उनका मानना है कि अलमान की मेहनत और दृढ़ संकल्प ने ही इस सफलता को संभव बनाया है। वहीं शाजापुर के अदीब आगाह पिता परवेज आगाह ने भी पहली ही बार में 665 अंकों के साथ नीट परीक्षा पास की है जिस पर परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।