कर्मचारी जागरूकता से नाबालिग लड़की को परिवार से दूर होने से बचाया

-उज्जैन के 6 रेलवे कर्मचारी को संरक्षा तहत संभावित दुर्घटना रोकने पर मिला सम्मान

 

– 9 जून से अहमदाबाद-गोरखपुर स्पे्शल ट्रेन विशेष किराये पर

 

उज्जैन। गुरूवार को रतलाम मंडल के बामनिया स्‍टेशन पर सीसीटीसी हार्दिक पटेल की जागरूकता से एक नाबालिग लडकी अपने परिवार से दूर होने से बचाई गई है। लडकी दिलली का टिकट लेने अकेले पहुंची थी और यहीं से शंका होने पर उसे स्टेशन अधीक्षक कक्ष में बुलाकर जानकारी लेते हुए समझाईश दी और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना टिकट काउंटर पर कार्यरत थे।  ड्यूटी के दौरान एक 17-18 वर्ष की अकेली लड़की दिल्‍ली के लिए टिकट लेने आई। दिल्‍ली के लिए अकेले टिकट लेने पर ऑन ड्यूटी स्‍टाफ को शक होने पर उन्होंने लड़की को स्‍टेशन अधीक्षक कक्ष में बुलाकर पूरी जानकारी ली। लड़की के घरवालों से मोबाइल पर बात करने पर पता चला की वह बिना बताए घर से निकली है। लड़की को आगे की कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ द्वारा लड़की के घरवालों के आने पर आवश्‍यक कार्यवाही कर उसे छोड़ा दिया गया। ऑन ड्यूटी सीसीटीसी हार्दिक पटेल की जागरूकता एवं सतर्कता से एक नाबालिग लड़की घर एवं परिवार  से दूर होने से बच गई ।
परिचालन प्रबंधक ने किया सम्मानित-
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के परिचालन विभाग के छ: कर्मचारियों द्वारा माह मई -2024 में कार्य के दौरान संरक्षा सुनिश्चित कर सराहनीय कार्य करने एवं संभावित दुर्घटना को दूर करने के लिए 06 जून, 2024 को वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अभिनव जेफ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

 

इन्हें मिला प्रशस्ति पत्र-

प्रशस्ति पत्र प्राप्‍त करने वाले कर्मचारियों में वरिष्ठ यात्री गाड़ी ट्रेन मैनेजर मुख्यालय-उज्जैन मंगल चंद जाखड़ , पॉइंट्स मैन /ताजपुर विनोद कुमार, स्टेशन मास्टर उसरा श्री सुधीर कुमार,  ट्रेन मैनेजर -शंभुपूरा तिमिर रंजन, पॉइंट्स मैन /तराना रोड  जितेंद्र मालविया, पॉइंट्स मैन -बामनिया राजू मेडा  शामिल थे।

ये संरक्षा के काम अंजाम दिए थे-
अपने कार्य के दौरान सतर्क रहते हुए इन कर्मचारियों द्वारा संरक्षा से संबंधित विभिन्‍न बिन्‍दुओं  जैसे- ओएचई से तारपोलिन शीट लटकते देखना, वेगन का दरवाजा खुला होना, रेक में हैंगिंग पार्ट नोटिस करना, वेगन में हॉट एक्‍सल इत्‍यादि को देखकर उसे संरक्षित करने का कार्य किया गया। कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान सजग रहकर सराहनीय कार्य किया गया जिससे संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सका।

अहमदाबाद-गोरखपुर में उज्जैन के यात्रियों को भी मिलेगा लाभ-

ट्रेन संख्या 09461 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पे्शल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन संख्या 09461 अहमदाबाद-गोरखपुर वन-वे स्‍पेशल ट्रेन रविवार, 09 जून, 2024 को अहमदाबाद से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद(19.20/19.22), रतलाम(21.30/21.40), नागदा(22.25/22.27) एवं उज्‍जैन(23.30/23.35) स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सकेंड क्‍लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09061 की बुकिंग 07 जून, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

 

सरदारग्राम स्‍टेशन पर 4 माह नहीं रूकेंगी दो जोड़ी ट्रेन –

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से असारवा तक चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19315/19316 इंदौर असारवा इंदौर एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 12981/12982 जयपुर असारवा जयपुर एक्‍सप्रेस का अपरिहार्य करणों से अहमदाबाद मंडल के सरदारग्राम स्‍टेशन पर ठहराव को अस्‍थाई रूप से निरस्‍त किया गया है। गाड़ी संख्‍या 19329/19330 इंदौर असारवा इंदौर एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 12981/12982 जयपुर असारवा जयपुर एक्‍सप्रेस का 20 जून, 2024 से 19 अक्‍टूबर, 2024 तक चलने वाली सरदार ग्राम स्‍टेशन पर नहीं रुकेगी ।

Author: Dainik Awantika