जम्मू-कश्मीर का 106 साल पुराने शिव मंदिर में लगी भीषण आग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में स्थित ऐतिहासिक 106 साल पुराना महारानी मंदिर सुबह भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भीषण रुप धारण कर लिया, जिससे पूरा मंदिर जमकर खाक हो गया। स्थानीय जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3।45 बजे आग लगी और देखते ही देखते पूरी संरचना जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। गुलमर्ग में 106 वर्ष पुराना शंकर जी का मंदिर लकड़ी से बना हुआ है, जिसके चलते मंदिर में आग लग गई। आग सुबह के समय लगी है जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे।

गौरतलब मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले धर्मार्थ ट्रस्ट ने मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है ताकि श्रद्धालु बिना देरी किए मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकें। जम्मू-काश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आग की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गुलमर्ग में लगी आग के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआए जिसने प्रसिद्ध शिव मंदिर को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

Author: Dainik Awantika