गणेश जिनिंग की जमीन अतिक्रमित भाग पर चला बुलडोजर

-शहर के मध्य में है करोडों की शासकीय जमीन

 

-राजस्व के नेतृत्व में संयुक्त दल ने की कार्रवाई

उज्जैन । शहर के मध्य में करोडों की शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्रवाई शुक्रवार को की गई है। इस दौरान करीब 15 हजार वर्ग फीट जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। नगर निगम की गैंग ने प्रशासन का सहयोग करते हुए अतिक्रमण को जमीदोंज किया है। एसडीएम शहर एलएन गर्ग के नेतृत्व में कार्रवाइर्‍ को अंजाम दिया गया ।

प्रशासन के संयुकत दल ने गणेश जिनिंग फैक्ट्री की जमीन पर फैले अतिक्रमण कार्रवाइ करते हुए  करोडों की भूमि को मुक्त करवाया है। शुक्रवार दोपहर बाद प्रशासन की टीम ने यह कार्यवाही की और तकायमी कारखाने की भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। हीरा मिल रोड स्थित यह 3.08 हेक्टेयर जमीन है। इसमें से कुछ जमीन नगर वन के लिए ली गई है। इसकी शेष बची जमीन में से 15 हजार वर्ग फीट जमीन से  प्रशासन द्वारा शासकीय जमीन पर किये अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। एसडीएम एल एन गर्ग ने स्वयं मोकै पर खड़े होकर शेड और दुकानों के अवैध अतिक्रमण हटवाये । एसडीएम के मुताबिक चार पांच मकानों पर न्यायालय के स्थगन आदेश होने से है। इन्हें मुक्त रखा गया है।