कई क्षेत्रों से कम दबाव से पानी सप्लाई की शिकायतें
इंदौर। इंदौर के अधिकांश इलाकों में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। नर्मदा टंकियों से पूरी क्षमता से पानी वितरण नहीं हो पा रहा है। टंकियां दो से ढाई मीटर ही भर पा रही हैं, क्योंकि नर्मदा तीसरे चरण से 27 नई टंकियों को जोड़ दिया है। निगम 541 टैंकर चलाने का दावा कर रहा है, लेकिन फिर भी व्यवस्था निजी टैंकरों के भरोसे हैं। निजी टैंकर मनमानी वसूली कर रहे हैं। कोई पंद्रह सौ तो कोई दो हजार तक में टैंकर से पानी बेच रहा है।
फिलहाल स्थिति यह है कि इंदौर में तालाबों का जलस्तर कम होने लगा है। नगर निगम वर्षों से शहर में दो दिन में एक बार जल वितरण कर रहा है। कई क्षेत्रों से कम दबाव से पानी सप्लाई की शिकायतें भी बढ़ने लगी है। दरअसल शहर का 75 प्रतिशत इलाका नर्मदा के पानी के भरोसे है। पिछले एक महीने में चार बार पंपों में खराबी आने के कारण शहर की जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है और शहरवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ा। शहर में नर्मदा से 500 एमएलडी पानी आता है, लेकिन पंपों की खराबी के कारण टंकियां पूरी नहीं भर पा रही है और नल कम दबाव से आ रहे हैं। वहीं जवाबदार अपने पुराने दावे पर ही कायम है।