फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज के धोखे में आकर ठगी का शिकार
इंदौर। विजय नगर में रहने वाले एक फरयादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि किसी अज्ञात ठग व्यक्ति ने कॉल पर मुझे अपना परिचित मित्र बताकर झूठ कहा कि आरोपी ने फरयादी को 96 हजार रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर किए हैं वह रुपया ठग ने अपने किसी अन्य मित्र को ट्रांसफर करने के लिए कहा और फरियादी ने ठग को अपना परिचित व्यक्ति समझा और ठग द्वारा भेजे गए फर्जी ट्रांजेक्शन के मैसेज पर भरोसा करके ठग द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर आॅनलाइन 96 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, उसके बाद जब फरियादी ने अपने बैंक अकाउंट में चेक किया तो उसमे कोई अमाउंट नहीं आया था। फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज के धोखे में आकर आॅनलाइन ठगी का शिकार हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने राजस्थान बार्डर से दो आरोपी रईस और अली शेर को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि परिचित लोगों को फोन कर पैसे ठग लिया करते थे। यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी दोनों आरोपी कई लोगों को करोड़ों रुपए की आॅनलाइन ठगी का शिकार बना चुके हैं।