इंदौर में एक्टर विक्की कौशल ने छावनी में खेला क्रिकेट, लगाए चौके-छक्के

ब्रह्मास्त्र इंदौर। एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान पिछले काफी समय से अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के बाद कभी सारा डांस करती कैमरे में कैद होती हैं, तो कभी विक्की नाचते हुए। मंगलवार को विक्की छावनी इलाके में क्रिकेट खेलते नजर आए।
मंगलवार को लुकाछिपी-2 की नसिया इलाके में शूटिंग थी। यहां क्रिश्चियन कॉलेज में कुटुम्ब न्यायालय बनाकर शॉट फिल्माए गए थे। इसी दौरान समय मिलने पर विक्की ने मैदान में ही प्रोडेक्शन टीम के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। यहां विक्की ने बल्ले का जौहर दिखाया। उन्होंने यहां चौके-छक्के जड़े। काफी देर तक वह मैदान में ही डटे रहे। उनके साथ प्रोडक्शन की टीम ने भी क्रिक्रेट खेला।

सारा का डांस भी हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले सारा अली खान का डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया था। जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले आई मूवी अतरंगी रे के गाने चकाचक पर प्रोडक्शन फिल्म के थिरकते हुए नजर आई थीं। इसके पहले विक्की ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। इसमें वह उछलते कूदते खुश होते दिखाई दिए थे। उनके प्रंशसकों ने पत्नी कटरीना कैफ के मिलने आने की बात की खुशी बताई थी।

Author: Dainik Awantika