रामोजी फिल्म सिटी के मालिक और प्रोड्यूसर रामोजी राव का 87 वर्ष की आयु में निधन

दिग्गज प्रोड्यूसर और हैदराबाद फिल्मसिटी के प्रमुख और ईटीवी नेटवर्क के मालिक रामोजी राव का निधन हो गया। वह 87 साल के थे। उन्होंने 8 जून यानी शनिवार तड़के 4.50 बजे दम तोड़ दिया। वह 5 जून से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और हाई ब्लड प्रेशर था। उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। कई प्रमुख पॉलिटिकल लीडर और फिल्मी हस्तियों के रामोजी राव को अंतिम श्रद्धांजलि देने की उम्मीद है।

 

रामोजी राव पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता थे। कुछ साल पहले ही वह कोलन कैंसर से उबरे थे। रामोजी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया और पत्रकारिता मे अहम योगदान दिया है। रामोजी राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, श्री रामोजी राव गरू का निधन बेहद दु:खद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके उल्लेखनीय प्रयासों ने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित किए। रामोजी राव गरू भारत के विकास के लिए बेहद जुनूनी थे। मैं उनसे कई बार मिलने और उनके ज्ञान से लाभान्वित होने के अवसर पाकर स्वयं को भाग्यशाली मानता हूँ। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत श्रद्धांजलियों को मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।