इंदौर में तीन हजार पार

प्रदेश में इंदौर में तीसरी लहर का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। बुधवार को 3005 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसमें रिपीट सेंपल 208 रहे है। स्वास्थ्य विभाग को 11 हजार 640 की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिसमें 9 हजार 350 नेगेटिव रहे। इंदौर में एक्टिव संख्या 15 हजार 751 हो गई है।

Author: Dainik Awantika