रंजिश में पड़ोसियों ने दो बच्चों के पिता को उतारा मौत के घाट

उज्जैन। बीती रात रंजिश के चलते पड़ोसियों ने दो बच्चों के पिता पर लाठियों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 हमलावरों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश शुरू की है। हमले में महिलाएं भी शामिल होना बताई गई है।

चिंतामन टीआइ जीवनसिंह ने बताया कि ग्राम टकवासा में रहने वाला ओमप्रकाश बुधवार रात को शराब के नशे में घर पहुंचा था। इसके बाद उसने समीप रहने वाले मोहन बागरी व अन्य लोगों को गालियां देना शुरू कर दी। इससे आक्रोशित होकर मोहन बागरी और उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी से ओमप्रकाश पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोहन सहित चारों हमलावरो को गिरफ्तार कर लिया। मामले में धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मृतक ओम प्रकाश का वर्ष 2017 से पड़ोस में रहने वाले मोहन बागरी के परिवार से इमली के पेड़ की दगाल काटने की बात को लेकर विवाद चला आ रहा था।

Author: Dainik Awantika