टी-20 वर्ल्ड कप में आज 8वीं बार भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने- पाकिस्तान पर सिर्फ एक कोहली भारी

ब्रह्मास्त्र न्यूयॉर्क

एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े शो का समय आ गया है। टी-20 वर्ल्ड कप में आज 8वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। एक तरफ मैदान पर इंडियन फैंस के हीरोज विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह होंगे।

दूसरी ओर 2021 के वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहली जीत दिलाने वाले बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी भी। सभी के मन में सवाल है जीतेगा कौन? क्या फिर कोहली मेलबर्न जैसी विराट पारी खेलेंगे और ऐसा सिक्स लगाएंगे जो क्रिकेट इतिहास का ग्रेटेस्ट शॉट बन जाएगा? इंडिया और पाकिस्तान में कौन प्लेयर बन सकता है गेम चेंजर और टॉस का रोल क्या होगा? इन सारे सवालों से पहले पिच रिपोर्ट- आज इंडिया-पाकिस्तान का मैच उसी पिच पर होगा, जिस पर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर सिर्फ 103 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका ने टी-20 मैच के लिहाज से ये मामूली सा स्कोर भी 19वें ओवर में चेज किया। वो भी 6 विकेट खोकर।

सवालों का जवाब…
1. अब रोल ओपनिंग का है, क्या फैक्टर बनेंगे कोहली – टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने विराट कोहली का रोल चेंज किया है। चेज मास्टर विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने आए। सिर्फ 1 रन बना सके। लेकिन, कढछ में कोहली की परफॉर्मेंस देखते हुए एक बार फिर कोहली के ओपनिंग उतरने की उम्मीद है। पर नसाउ की पिच लगातार गेंदबाजों को फेवर कर रही है। फिर भी इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि वे इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस टूनार्मेंट कभी फेल नहीं हुए हैं। कोहली वो खिलाड़ी रहे हैं, जिनके सामने पाकिस्तान की दाल नहीं गलती। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 308 की औसत से रन बना चुके हैं। 5 मुकाबलों में सिर्फ एक बार आउट हुए। वह भी हाफ सेंचुरी जमाने के बाद। तीन बार प्लेयर आॅफ द मैच रहे। यानी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली भारत की जीत की लगभग गारंटी होते हैं।
फैक्ट- विराट नाबाद तो जीत पक्की: पाकिस्तान के खिलाफ 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों में विराट 5 बार बल्लेबाजी करने आए। 4 बार विराट नाबाद रहे और हर मैच में इंडिया जीता। एक बार कोहली आउट हो गए और भारत हार गया।

क्या टॉस बनेगा इंडिया-पाकिस्तान मैच का बॉस?
भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार कोई टी-20 मुकाबला 2007 के वर्ल्ड कप में ही खेला गया। डरबन में हुआ यह मैच टाई रहा, लेकिन भारत ने बॉल आउट के जरिए मैच जीत लिया। इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीं और पहले बल्लेबाजी करने वाली इंडिया ने मैच जीता। 2009 और 2010 में दोनों के बीच मैच नहीं हुआ। 2012 से हर वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच हुआ। पांचों बार सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम को ही जीत मिली। 2021 में पाकिस्तान ने भारत को इकलौता वर्ल्ड कप मैच भी सेकेंड बैटिंग करते हुए ही हराया है। दोनों के बीच वर्ल्ड कप में सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम ने 71% मैच जीते। दोनों टीमों ने आपस में कुल 12 टी-20 खेले हैं। इनमें भी 9 बार सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम को ही जीत मिली, पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते। यानी पहले गेंदबाजी करने के कॉन्सेप्ट ने टोटल 75%

 

मैचों में सफलता दिलाई।इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी पेसर्स की अहम परफॉर्मेंस
2017: आमिर ने रोहित-धवन और कोहली को पवेलियन भेजा, पाकिस्तान जीता- 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के द ओवल में हुआ। इस वन डे मैच के दौरान भारत ने 33 रन पर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट खो दिए। तीनों को पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर मोहम्मद आमिर ने आउट किया था। पाकिस्तान ने फाइनल 180 रन के बड़े अंतर से जीता भी था।

2021 : शाहीन ने रोहित-राहुल और कोहली को आउट किया, भारत हारा- टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने थे। इस मुकाबले में भी पाकिस्तान के लेफ्टी पेसर ने कमाल दिखाया और भारतीय टॉप आर्डर बिखर गया। शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा 0, केएल राहुल 3 और विराट कोहली को 57 रन के स्कोर पर आउट किया। पाकिस्तान को 152 का टारगेट मिला, बाबर और रिजवान ने फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिला दी।