सुन्दराबाद में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधारोपण एवं तालाब गहरीकरण
रूनीजा। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन(नमामि गंगे ) अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर सहभागिता करना चाहिए। पर्यावरण एवं जल संवर्धन एवम संग्रहण के लिए काम करना अति आवश्यक हो गया है। इनके अभाव में आने वाले समय में जीवन खतरे में पड़ सकता है।
उक्त विचार ग्राम सुंदराबाद में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण एवं तालाब गहरीकरण कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती ज्योति अजय पंड्या सजग ने व्यक्त किए। आपने कहा कि सुंदराबाद को पर्यावरण की दृष्टि से हरा भरा करने के संकल्प पर निरंतर कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और ग्राम पंचायत ने महाकाल वाटिका में 11 बेलपत्र के पौधों का रोपण किया और जल संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए तालाब गहरीकरण किया जा रहा है। जो समूचे क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर परिषद की ब्लॉक समन्वय श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय ने कहा कि सरकार का यह अभियान मानव जीवन के लिए काफी लाभदायक साबित होगा, अभियान के तहत प्रत्येक गांव में पौधारोपण एवं जल संवर्धन का कार्य होना चाहिए। बरसात का जल अधिक से अधिक जमीन में उतरे और उसका संधारण हो ताकि जल स्तर बढ़ सके।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गोपालसिंह राठौर, नवांकुर संस्था से अर्जुनसिंह डोडिया, इंदरसिंह भाटी, शुभम जायसवाल, मुकेश शर्मा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष घनश्याम पंड्या, राजेश पंड्या, मोदी सेना के दीपक पंड्या, सचिव धर्मेंद्र बैरागी, संदीप शिकारी, अजय प्रजापत, चंद्रशेखर शिकारी, दीपक भाटी, नितेश पंड्या, सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र, मेंटर्स सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पौधो की देखभाल कर पानी देने वाली राजू बहन का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा गीत अजय पंड्या सजग ने प्रस्तुत कर उत्साहवर्धन किया। संचालन अर्जुनसिंह डोडिया ने किया एवं आभार समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह पंड्या ने व्यक्त किया।