लॉकर से गायब 3.50 लाख का पुलिस को मिला सुराग -जांच के बाद सोमवार शाम दर्ज किया प्रकरण
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। गमी में शामिल होने गया परिवार मकान की चाबी पड़ोसी को दे गया था, वापस लौटने पर ताला खोला तो अलमारी का लॉकर खुला होना सामने आया। जिसमें रखे 3.50 लाख रूपये गायब थे। मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके चलते रूपये गायब होने का सुराग मिल गया। सोमवार देर शाम मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। संभावना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
मामला गणेश टेकरी पटेलनगर में रहने वाले लोकेश पिता घनश्याम खूबाणी के यहां का है। 4 जून मंगलवार को खूबाणी परिवार की बहू के इंदौर में रहने वाले मामा के यहां गमी हो गई थी। परिवार मकान का ताला लगाने के बाद पडोसी को चाबी देकर चला गया। देर रात वापस लौटा। बुधवार सुबह रूपयों की जरूरत होने पर उन्होने अलमारी देखी तो उसका लॉकर खुला होना सामने आया। जिसमें रखे 3.50 लाख रूपये गायब थे। मकान का ताला टूटे बिना अलमारी से रूपये गायब होने पर खूबाणी परिवार ने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पडोसी रोशनी का चाबी देकर इंदौर जाना बताया। पुलिस जांच के लिये पहुंची और पडोसी से पूछताछ की। उसने बताया कि खूबाणी परिवार का ताला पानी की मोटर चालू करने के लिये खोला था और वापस लगा दिया था। पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी, पांच दिन बाद पुलिस को मामले में सुराग मिल गया, जिसके बाद देर शाम लोकेश खूबाणी की शिकायत पर मामले में चोरी का प्र्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को कहना था कि जांच जारी है, जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लोकेश लखेरवाड़ी में कास्मेटिक्स की दुकान संचालित करता है।