टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी शुरू नहीं हुआ कार्य
सुसनेर। अमृत 2.0 ग्रीन स्पेस योजना के तहत नए बस स्टैंड पर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 14 मार्च 2024 को नप अध्यक्षा लक्ष्मी राहुल सिसोिदया के द्वारा भूमिपूजन के साथ कार्य की शुरूआत करने के बाद भी अभी तक तालाब का कार्य शुरू नहीं हो पाया तो वहीं पार्क का काम शुरू होने के बाद एक बार फिर शिथिल हो गया है। बारिश के मौसम की शुरूआत होना है ऐसे में अब तालाब खुदाई के साथ इसके सौंदर्शीकरण का काम नहीं हो सकेगा। वहीं बारिश के चलते बंद पडा पार्क का काम फिर से शुरू होगा इसकी उम्मीद कम ही है। नए बस स्टैंड स्थित तालाब एवं पार्क के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया 4 माह पहले शुरू की गई थी। किंतु अब बारिश के चलते इसका काम नहीं हो सकेगा।
नगरीय प्रशासन विभाग ने तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए। 14 मार्च 2024 को योजना पर काम शुरू करने के लिए भूमिपूजन कर कार्य की शुरूआत की गई। निर्माण एजेंसी ने पहले तालाब के आसपास लगी गुमटियों को हटाने के लिए कहा, नप ने यहां लगी गुमटियों को हटा दिया। किंतु 4 माह बीत जाने के बाद भी तालाब परिसर के आसपास पाथ वे बनाने के लिए खुदाई तक शुरू नहीं की गई। तालाब के सोदर्यीकरण कार्य के चलते तालाब में उग रही जलकुंभी को भी नहीं हटाया गया। अब बारिश तालाब का सौदर्यीकरण का कार्य होगा इसकी उम्मीद नही है।भूमिपूजन के बाद ठेकेदार अगर तालाब की खुदाई का काम करता तो इस वर्ष काम पूरा हो जाता। अब क्षेत्र में प्री मानसून की बारिश होने लगी है। इस वजह से लगता है कि मानसून समय पर आ जाएगा। ऐसी स्थिति में तालाब का काम अब नहीं हो पाएगा। अगर ऐसा होता है तो तालाब सौंदर्यीकरण की योजना पूरा होने में लोगों को एक साल का लंबा इंतजार और करना होगा। तालाब सौंदर्यीकरण की योजना के तहत तालाब के चारों ओर बाउंड्रीवाल तथा पाथ वे का निर्माण किया जाना है। तालाब के मध्य में रंगीन फव्वारे लगाए जाएंगे।