ग्राम मैना में भवन निर्माण के लिए भूमि की दान

सुसनेर। समीप के ग्राम मैना में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नवीन भवन हेतु ग्राम के बनेसिंह के द्वारा आधा बीघा जमीन दान में दिए जाने के बाद रविवार को भूमिपूजन कर यहां नवीन भवन निर्माण की शुरूआत की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधी गोपाल सिंह सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika